Skip to main content

ब्लॉग पर लिखा गया हमारा हर एक लेख अपने आप में निरर्थक सा लग सकता है, कि इतने बड़े सौर मंडल में, इतने बड़े ब्रह्मांड में, ७ अरब जनसंख्या वाले विश्व में, एक छोटे से इंसान का छोटा सा भावनात्मक अनुभव।By वनिता कासनियां पंजाब ? अमेरिका या किसी यूरोपीय देश के मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के किसी सर्वर में “बीप-बीप” की आवाज़ के साथ सहेज दी गई।यह अनुभव इस ब्रह्मांड के किसी कोने में पड़ी हुई है।पर यह छोटा सा काम, एक यूँ हीं लिख दिया गया शब्दों का समूह, कल्पना कीजिए कि धरती पर सभ्यता समाप्त हो जाए और कोई एलिएन सभ्यता आए, सर्वर में पड़े डेटा को निकाल कर यह खोज करे कि ब्रह्मांड में हम अकेले नहीं थे, जीते-जागते लोग यहाँ थे जिन्होंने कविताएँ, कहानियाँ, शायरी और न जाने क्या-क्या लिखा है।तो बटरफ़्लाई इफ़ेक्ट एक छोटे से घटना, मासूम घटना, को वृहत समय के पैमाने पर बड़े बदलाव को जन्म देने के बारे में है।उदाहरण के लिए लोरेंट्ज जिन्होंने इस प्रभाव को पहली बार खोजा, एक मेन्फ़्रेम कम्प्यूटर की मदद से मौसम की भविष्यवाणी करना चाहते थे उन्होंने हीट फ़्लो के अवकलन समीकरण के मोडल बनाए और सिस्टम में डेटा फ़ीड किया ,डेटा का प्रिंटआउट ले कर वे दुबारा सिम्यूलेशन को लम्बे समय तक रन करना चाहते थे ।जैसे ही उन्होंने प्रिंट डेटा को उसी मोडल में फिर से फ़ीड किया, वे अवाक रह गए क्योंकि कम्प्यूटर इस बार बिल्कुल नए मौसम पैटर्न की भविष्यवाणी कर रहा था।बाद में उन्होंने देखा कि प्रिंटर शुरुआती डेटा के दशमलव के स्थानों को काट दे रहा था उदाहरण के लिए ०.५०३६७९८ को प्रिंटर काट कर ०.५०३ कर दे रहा था, और इस छोटे से परिवर्तन की वजह से पूरा मौसम का पैटर्न ही बदल जा रहा था ।उत्सुकतावश उन्होंने दो डेटा बिंदुओं में हलके से परिवर्तन के साथ सिम्यूलेशन को फिर से रन किया और पाया कि फ़ेज़ स्पेस में दोनों बिंदु शुरू में नज़दीक होते हुए भी बिल्कुल दूर चले जा रहे थे ।उन्हें कुछ ऐसा पैटर्न दिखाई दिया :फिर ऐसा :तो कभी ऐसा :कहने का अर्थ है कि डेटा पोईँट के प्रारंभिक बिंदु में हल्का सा परिवर्तन फ़ेज़ स्पेस में उनके गति को पूर्णतः बदल दे रहा था।तो हर एक केओटिक सिस्टम, यानी ऐसे सिस्टम जो बटरफ़्लाई प्रभाव दिखाते हैं, का यह एक गुण है “प्रारम्भिक स्थिति पर अतिसंवेदनशील निर्भरता” इतनी संवेदनशील की यदि दो डेटा पोईँट के बीच प्रारम्भ में सिर्फ़ ०.००००१ सेंटीमीटर की दूरी है तो बाद में यह दूसरी बढ़ कर १० सेंटीमीटर या अनंत भी हो सकती है जबकि वे दोनों पोईँट एक ही मोडल में फ़िट किए गए हैं।तो बटरफ़्लाई प्रभाव का जन्म इसी “लॉरेंट्ज़ अट्ट्रैक्टर” नामक मोडल से आया जहाँ यह बटरफ़्लाई शब्द इस तरफ़ इशारा करता है कि बटरफ़्लाई के पंख हिलने से यदि हवा के दबाव में एक यूनिट का भी परिवर्तन आया तो कुछ समय या महीनों बाद यह प्रशांत महासागर में अति निम्न दबाव का का क्षेत्र यानी टॉर्नेडो भी पैदा कर सकता है।यहाँ “अट्रैक्टर” से अर्थ चित्र में दिख रहे उन दो (या एक) बिंदुओं से है जिनके इर्द गिर्द डेटा पोईंट्स चक्कर लगा रहे होते हैं, पुनः -पुनः वापिस आते हैं।इनके चक्कर लगाने के कुछ रास्ते यानी “ओर्बिट्स” स्थायी हैं मतलब अनंत की ओर नहीं भाग जाते, अट्ट्रैक्टर के जद में ही रहते हैं, और कुछ ऑर्बिट अस्थायी हैं, जहां डेटा पाइंट्स अनंत मान ले कर अट्ट्रैक्टर से हमेशा के लिए दूर चले जाते हैं।सौर मंडल जैसे केआटिक निकाय में इसका अर्थ है हो सकता है कि सौर मंडल में कोई ग्रह अपनी परिक्रमा कक्ष छोड़ कर अनंत अंतरिक्ष में विलीन हो जाए।या ओपरेशन टेबल पर पड़े मरीज़ के दिल के डेटा के परिप्रेक्ष्य में अस्थायी ऑर्बिट में जाने का अर्थ है “कार्डियक ऐरिथ्मिया” दिल असामान्य रूप से तेज़ी से धड़कना शुरू हो जाए ।क्योंकि मानव हृदय भी एक केआटिक सिस्टम है यह साबित हो चुका है।अभी तक के लेख से आपको अंदाज़ा हो गया होगा कि हालाँकि यह प्रभाव मौसम विज्ञान के संदर्भ में पहली बार खोजा गया पर इसके उपयोग मेडिकल फ़ील्ड से ले कर एंजिनियरिंग, हाईड्रोडायनामिक्स, ऐस्ट्रनामि, संगीत, कला, जैसे कई क्षेत्र में हैं।आख़िर में आप ने देखा होगा कि नल को धीरे से चालू करने पर पानी पहले तो सीधी रेखा में, फिर आड़ी तिरछी, और एक दम से खोलने पर केआटिक पैटर्न में बदल जाता है, यह पानी के कणों के गति में स्टेबल और अनस्टेबल ऑर्बिट जैसे पैटर्न की तरफ़ इशारा करता है।फ़ेज़ स्पेस में प्रारम्भ में अत्यंत नज़दीक दो बिंदुओ के साथ क्या हो सकता है इसके लिए यह विडियो देखिए :,यही प्रारम्भिक स्थित के प्रति अतिसंवेदनशीलता है , यानी शुरू में तीसरे अक्ष पर सिर्फ़ ०.०५ यूनिट की दूरी है लेकिन बाद में डेटा बिल्कुल अलग स्टेबल ऑर्बिट में होते हैं , कई बार अलग अट्ट्रैकर की तरफ़ आकर्षित होते हुए देखे जा सकते हैं ।


ब्लॉग पर लिखा गया हमारा हर एक लेख अपने आप में निरर्थक सा लग सकता है, कि इतने बड़े सौर मंडल में, इतने बड़े ब्रह्मांड में, ७ अरब जनसंख्या वाले विश्व में, एक छोटे से इंसान का छोटा सा भावनात्मक अनुभव।

By वनिता कासनियां पंजाब ?

अमेरिका या किसी यूरोपीय देश के मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के किसी सर्वर में “बीप-बीप” की आवाज़ के साथ सहेज दी गई।यह अनुभव इस ब्रह्मांड के किसी कोने में पड़ी हुई है।

पर यह छोटा सा काम, एक यूँ हीं लिख दिया गया शब्दों का समूह, कल्पना कीजिए कि धरती पर सभ्यता समाप्त हो जाए और कोई एलिएन सभ्यता आए, सर्वर में पड़े डेटा को निकाल कर यह खोज करे कि ब्रह्मांड में हम अकेले नहीं थे, जीते-जागते लोग यहाँ थे जिन्होंने कविताएँ, कहानियाँ, शायरी और न जाने क्या-क्या लिखा है।

तो बटरफ़्लाई इफ़ेक्ट एक छोटे से घटना, मासूम घटना, को वृहत समय के पैमाने पर बड़े बदलाव को जन्म देने के बारे में है।

उदाहरण के लिए लोरेंट्ज जिन्होंने इस प्रभाव को पहली बार खोजा, एक मेन्फ़्रेम कम्प्यूटर की मदद से मौसम की भविष्यवाणी करना चाहते थे उन्होंने हीट फ़्लो के अवकलन समीकरण के मोडल बनाए और सिस्टम में डेटा फ़ीड किया ,डेटा का प्रिंटआउट ले कर वे दुबारा सिम्यूलेशन को लम्बे समय तक रन करना चाहते थे ।

जैसे ही उन्होंने प्रिंट डेटा को उसी मोडल में फिर से फ़ीड किया, वे अवाक रह गए क्योंकि कम्प्यूटर इस बार बिल्कुल नए मौसम पैटर्न की भविष्यवाणी कर रहा था।

बाद में उन्होंने देखा कि प्रिंटर शुरुआती डेटा के दशमलव के स्थानों को काट दे रहा था उदाहरण के लिए ०.५०३६७९८ को प्रिंटर काट कर ०.५०३ कर दे रहा था, और इस छोटे से परिवर्तन की वजह से पूरा मौसम का पैटर्न ही बदल जा रहा था ।

उत्सुकतावश उन्होंने दो डेटा बिंदुओं में हलके से परिवर्तन के साथ सिम्यूलेशन को फिर से रन किया और पाया कि फ़ेज़ स्पेस में दोनों बिंदु शुरू में नज़दीक होते हुए भी बिल्कुल दूर चले जा रहे थे ।उन्हें कुछ ऐसा पैटर्न दिखाई दिया :

फिर ऐसा :

तो कभी ऐसा :

कहने का अर्थ है कि डेटा पोईँट के प्रारंभिक बिंदु में हल्का सा परिवर्तन फ़ेज़ स्पेस में उनके गति को पूर्णतः बदल दे रहा था।

तो हर एक केओटिक सिस्टम, यानी ऐसे सिस्टम जो बटरफ़्लाई प्रभाव दिखाते हैं, का यह एक गुण है “प्रारम्भिक स्थिति पर अतिसंवेदनशील निर्भरता” इतनी संवेदनशील की यदि दो डेटा पोईँट के बीच प्रारम्भ में सिर्फ़ ०.००००१ सेंटीमीटर की दूरी है तो बाद में यह दूसरी बढ़ कर १० सेंटीमीटर या अनंत भी हो सकती है जबकि वे दोनों पोईँट एक ही मोडल में फ़िट किए गए हैं।

तो बटरफ़्लाई प्रभाव का जन्म इसी “लॉरेंट्ज़ अट्ट्रैक्टर” नामक मोडल से आया जहाँ यह बटरफ़्लाई शब्द इस तरफ़ इशारा करता है कि बटरफ़्लाई के पंख हिलने से यदि हवा के दबाव में एक यूनिट का भी परिवर्तन आया तो कुछ समय या महीनों बाद यह प्रशांत महासागर में अति निम्न दबाव का का क्षेत्र यानी टॉर्नेडो भी पैदा कर सकता है।

यहाँ “अट्रैक्टर” से अर्थ चित्र में दिख रहे उन दो (या एक) बिंदुओं से है जिनके इर्द गिर्द डेटा पोईंट्स चक्कर लगा रहे होते हैं, पुनः -पुनः वापिस आते हैं।

इनके चक्कर लगाने के कुछ रास्ते यानी “ओर्बिट्स” स्थायी हैं मतलब अनंत की ओर नहीं भाग जाते, अट्ट्रैक्टर के जद में ही रहते हैं, और कुछ ऑर्बिट अस्थायी हैं, जहां डेटा पाइंट्स अनंत मान ले कर अट्ट्रैक्टर से हमेशा के लिए दूर चले जाते हैं।

सौर मंडल जैसे केआटिक निकाय में इसका अर्थ है हो सकता है कि सौर मंडल में कोई ग्रह अपनी परिक्रमा कक्ष छोड़ कर अनंत अंतरिक्ष में विलीन हो जाए।

या ओपरेशन टेबल पर पड़े मरीज़ के दिल के डेटा के परिप्रेक्ष्य में अस्थायी ऑर्बिट में जाने का अर्थ है “कार्डियक ऐरिथ्मिया” दिल असामान्य रूप से तेज़ी से धड़कना शुरू हो जाए ।

क्योंकि मानव हृदय भी एक केआटिक सिस्टम है यह साबित हो चुका है।

अभी तक के लेख से आपको अंदाज़ा हो गया होगा कि हालाँकि यह प्रभाव मौसम विज्ञान के संदर्भ में पहली बार खोजा गया पर इसके उपयोग मेडिकल फ़ील्ड से ले कर एंजिनियरिंग, हाईड्रोडायनामिक्स, ऐस्ट्रनामि, संगीत, कला, जैसे कई क्षेत्र में हैं।

आख़िर में आप ने देखा होगा कि नल को धीरे से चालू करने पर पानी पहले तो सीधी रेखा में, फिर आड़ी तिरछी, और एक दम से खोलने पर केआटिक पैटर्न में बदल जाता है, यह पानी के कणों के गति में स्टेबल और अनस्टेबल ऑर्बिट जैसे पैटर्न की तरफ़ इशारा करता है।

फ़ेज़ स्पेस में प्रारम्भ में अत्यंत नज़दीक दो बिंदुओ के साथ क्या हो सकता है इसके लिए यह विडियो देखिए :

यही प्रारम्भिक स्थित के प्रति अतिसंवेदनशीलता है , यानी शुरू में तीसरे अक्ष पर सिर्फ़ ०.०५ यूनिट की दूरी है लेकिन बाद में डेटा बिल्कुल अलग स्टेबल ऑर्बिट में होते हैं , कई बार अलग अट्ट्रैकर की तरफ़ आकर्षित होते हुए देखे जा सकते हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

ब्लॉगर (ज्ञान)बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाबसाहित्य सेवा सदनकिसी अन्य भाषा में पढ़ेंPDF डाउनलोड करेंध्यान रखेंसंपादित करेंयह लेख ब्लॉगर नामक चिट्ठाकारी सेवा के बारे में हैउपयोक्ता (व्यक्ति) के लिए, ब्लॉगर (उपयोक्ता) देखें यह लेख आज का आलेख के लिए निर्वाचित हुआ है। अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें।ब्लॉगर (पूर्व नाम: ब्लॉगस्पॉट) एक चिट्ठा होस्टिंग सेवा है जो गूगल ब्लॉगर प्रोग्राम के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, व जिसके द्वारा ब्लॉगर्स अपने नए ब्लॉग शीघ्र ही बना सकते हैं। इसकी मदद से डोमेन नेम और होस्टिंग जब तक ब्लॉगर चाहे निःशुल्क उपलब्ध रहती है। गूगल के एडसेंस कार्यक्रम के द्वारा ब्लोगर्स अपने ब्लॉग से आय भी कर सकते हैं।[2] यह सुविधा अन्य चिट्ठाकारी कार्यक्रमों पर निर्भर नहीं होती। एक ब्लॉग किसी भी कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है, चाहे वह निजी दैनंदिनी के रूप में हो या व्यावसायिक कार्य के लिए या सामान्य रूप में अपने विचार दूसरों तक पहुंचाने के लिए ब्लॉग्गिंग का ज्यादा उपयोग किया जाता है। ब्लॉगस्पॉट का आरंभ १९९९ में एक होस्टिंग टूल के रूप में पायरा लैब्स ने की थी। सन् २००३ में इसे गूगल ने खरीद लिया था, और तब से यह इंटरनेट पर सबसे प्रसिद्ध शुल्करहित होस्टिंग वेबसाइट बनी हुई है।ब्लॉगरब्लॉगर का प्रतिक चिन्हBlogger screen.pngब्लॉगर जालस्थल का मुखपृष्ठ (हिन्दी में), अभिगमन:२३ अप्रैल २०१०प्रकारब्लॉग होस्टइनमें उपलब्धअंग्रेज़ी , हिंदी , फ़ारसी और अन्य ५७मालिकगूगल इंका.निर्मातापायरा लैब्सजालस्थलwww.blogger.com Edit this at Wikidataएलेक्सा रैंक१९६ जनवरी २०१९व्यापारिक?हांपंजीकरणवैकल्पिक, निःशुल्कउद्घाटन तिथि२३ अगस्त १९९९[1]वर्तमान स्थितिसक्रियप्रयोगइस पर ब्लॉग निर्माण के लिए कोई जटिल सॉफ्टवेयर या तकनीकी जानकारी को डाउनलोड करना या उसका प्रयोग नहीं करना पड़ता। इस पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए प्रयोक्ताओं को केवल गूगल पर अपना खाता बनाना पड़ता है। इस पर साइनअप के लिए प्रयोक्ता को एक अलग नाम रखना होता है जो उसके ब्लॉग का नाम होगा। यही नाम डोमेन नेम के रूप में भी प्रयोग होता है।[2] ब्लॉगस्पॉट पर अन्य कुछ ब्लॉगिंग सेवाओं जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं, लेकिन इसके सर्वसाधारण टूल्स और अन्य सुविधाएं ब्लॉगिंग को अत्यंत सरल बना देती हैं। किन्तु इसका अर्थ ये नहीं है, कि ब्लॉगस्पॉट पर आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं। अधिकांश उन्नत प्रयोक्ता अपने ब्लॉग में कई परिवर्तन ला सकते हैं, जिसमें अपना साँचा (टेम्प्लेट) डिजाइन करना और गूगल का जालस्थल विश्लेषण (वेबसाइट एनलाइजिंग) कार्यक्रम का प्रयोग करने तक की भी सुविधाएं हैं। गूगल पर कई हजार उपकरण (गैजेट) हैं जिनको ब्लॉग्स पर जोड़ा (अटैच किया) जा सकता है। इनकी मदद से ब्लॉगर बहुउपयोगी उपयोक्ता ब्लॉग तैयार कर सकते हैं, जिसकी मदद से कई ब्लॉगर एक ही ब्लॉग पर अपना योगदान दे सकते हैं।सीमाएंब्लॉगर ने सामग्री भंडारण एवं तरंगदैर्घ्य (बैंडविड्थ), प्रति उपयोक्ता खाते की सीमाएं नियत की हैं[3]:ब्लॉगस की संख्या = असीमितपृष्ठ का नाप = विशिष्ट पृष्ठ (ब्लॉग का मुखपृष्ठ या पुरालेख पृष्ठ) १ एम.बी. पर सीमित हैं।लेबल्स की संख्या = २,००० अपूर्व लेबल/ब्लॉग, २० अपूर्व लेबल/पोस्टचित्र संख्या (उपयोक्ता पिकासा जाल संग्रह से हाइपरलिंक्ड) = कुल भंडार के १ जी.बी तकचित्रों का नाप = यदि ब्लॉगर मोबाइल द्वाआ पोस्ट किया गया, तब २५० के.बी. प्रति चित्र; पोस्ट की हुए चित्र 800px पर परिसीमित किये जाते हैं।टीम सदस्य (जो एक ब्लॉग को लिख सकते हों) = १००१८ फ़रवरी २०१० को,[4] ब्लॉगर ने स्वतः-पृष्ठांकन "ऑटो-पेजिनेशन" आरंभ किया है, जिससे प्रति पृष्ठ प्रदर्शित पोस्ट सीमित हो गयी हैं। जिसके कारण मुखपृष्ठ पर पोस्टों की संख्या उपयोक्ता द्वारा बतायी गई संख्या से कम होती है और कुछ उपयोक्ता रुष्ट भी हुए हैं।[5][6]अवरुद्धब्लॉगर को समय-समय पर निम्न देशों में अवरुद्ध किया गया है:फीजीचीनईरानपाकिस्तान[7]सीरियाई अरब गणराज्यम्याँमारतुर्की (अक्तूबर, २००८ में चार दिनों के लिये)[8]इन्हें भी देखेंवर्डप्रेसब्लॉगजगतब्लॉगब्लॉगरब्लॉगवाणीब्लॉगरोलहिन्दी ब्लॉगिंगसंस्कृत ब्लॉगगूगलचिट्ठाजगत.इनसन्दर्भ↑ "द स्टोरी ऑफ ब्लॉगर, Blogger.com". मूल से 19 अप्रैल 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 अप्रैल 2010.↑ अ आ ब्लॉगस्पॉट Archived 2010-04-27 at the Wayback Machine। हिन्दुस्तान लाईव। २२ अप्रैल २०१०↑ "व्हॉट आर द लिमिट्स ऑन माई ब्लॉगर अकाउण्ट?". मूल से 15 अप्रैल 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २१ दिसम्बर २००९.↑ Vardhman Jain, "Auto Pagination on Blogger Archived 2011-07-08 at the Wayback Machine", Blogger Buzz, February 18, 2010.↑ "Problem Rollup: Auto Pagination for blogs with Classic templates Archived 2010-02-27 at the Wayback Machine", Blogger Help Forum (retrieved March 1, 2010).↑ "Problem Rollup: Auto Pagination for blogs with Layouts templates", Blogger Help Forum (retrieved March 1, 2010).↑ "गूगल्स गेटकीपर्स". न्यू यॉर्क टाइम्स. २००८. मूल से 15 अप्रैल 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १ दिसम्बर २००८. Over the past couple of years, Google and its various applications have been blocked, to different degrees, by 24 countries. Blogger is blocked in Pakistan, for example, and Orkut in Saudi Arabia.↑ "Blogger.com बैन्न्ड इन टर्की". advox.globalvoices.org. 2008. मूल से 20 अक्तूबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2008-12-01. A Turkish court has blocked access to the popular blog hosting service Blogger (Blogger.com and Blogspot.com owned by Google), from Friday, October 24th, 2008." The ban was lifted on Tuesday, October 28th, 2008.साँचा:हिन्दी चिट्ठाजगत

ब्लॉगर (ज्ञान) बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब साहित्य सेवा सदन किसी अन्य भाषा में पढ़ें PDF डाउनलोड करें ध्यान रखें संपादित करें यह लेख ब्लॉगर नामक चिट्ठाकारी सेवा के बारे में है उपयोक्ता (व्यक्ति) के लिए,  ब्लॉगर (उपयोक्ता)  देखें     ब्लॉगर  (पूर्व नाम:  ब्लॉगस्पॉट ) एक  चिट्ठा  होस्टिंग सेवा है जो गूगल ब्लॉगर प्रोग्राम के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, व जिसके द्वारा ब्लॉगर्स अपने नए ब्लॉग शीघ्र ही बना सकते हैं। इसकी मदद से डोमेन नेम और होस्टिंग जब तक ब्लॉगर चाहे निःशुल्क उपलब्ध रहती है। गूगल के एडसेंस कार्यक्रम के द्वारा ब्लोगर्स अपने ब्लॉग से आय भी कर सकते हैं। [2]  यह सुविधा अन्य चिट्ठाकारी कार्यक्रमों पर निर्भर नहीं होती। एक ब्लॉग किसी भी कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है, चाहे वह निजी दैनंदिनी के रूप में हो या व्यावसायिक कार्य के लिए या सामान्य रूप में अपने विचार दूसरों तक पहुंचाने के लिए ब्लॉग्गिंग का ज्यादा उपयोग किया जाता है। ब्लॉगस्पॉट का आरंभ  १९९९  में एक होस्टिंग टूल के ...