Skip to main content

विश्व पर्यावरण?

12वी के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? |12th ke baad job's की जानकारी in hindi 2022

जब भी कोई व्यक्ति 12th पास होता है,तब उन में से कुछ के मन में एक ही सवाल आता है की 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? 

hello friends मेरा नाम अनुराग है और आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के बारे पूरी जानकारी दूंगा। आज कल बहुत सारे विद्यार्थी 12th पास करने के बाद ही नौकरी की तलाश में रहते है। वह आगे और पढ़ाई ना करके एक job लेकर settle हो जाना चाहते है।

ऐसे विद्यार्थी जो जल्दी नौकरी  करना चाहते है, वे 12th पूरी होने के पहले से ही जॉब की तरह देखने लगते है। ऐसे  में उन सभी विद्यार्थीयो को इस बात की सारी जानकारी होनी चाहिए की वह 12th के बाद कौन कौन सी जॉब कर सकते है।

और उनके लिए 12th ke baad career option क्या है? आपको हम प्राइवेट और सरकारी दोनो की नौकरियों के बारे में बताऊं।

बहुत बार विद्यार्थियो के लिए बहुत ज्यादा ना पढ़ कर जल्दी नौकरी करने का फैसला ही सही रहता है।

हम इस आर्टिकल में मुख्य तौर पर चर्चा करेंगें की 12th के बाद प्राइवेट और सरकारी दोनो ही क्षेत्रों में कौन कौन सी नौकरी कर सकते है?


12वी के बाद कौन सी job कर सकते है?

JVR, Sachin Chauhan, latest job updates in hindi, jobs for 12th pass students, freshers jobs, walk in jobs, 12th pass job updates, jobs, high paying salary job, private jobs for 12th pass students, 12th pass job private company, fresher job vacancy, 12th pass private, 12th pass private job, 12th pass jobs, 12thpass vacancy, 12th pass hiring, how to find private jobs, private company jobs, jobs2022, private job vacancy 2022, private company job vacancy 2022
12th ke baad job's की जानकारी  बलुवाना न्यूज,

जब हम 12th के बाद  सिर्फ नौकरी की बात कर रहे है तो इसमें प्राइवेट और सरकारी दोनो ही नौकरियां आ जाती  है।

हां,यह बात जरूर है की सरकारी जॉब की तरफ विद्यार्थियो का झुकाव अधिक होता है। इसके बहुत से कारण है, जैसे की नियमित सैलरी, जॉब सिक्योरिटी आदि।

लेकिन प्राइवेट नौकरी भी बढ़िया होती है, इसमें व्यक्ति को उनके काम के हिसाब से सैलरी मिलती है। पर प्राइवेट हो या सरकारी हो दोनो ही जॉब्स है।

और 12th के बाद जॉब की तलाश करने वाले व्यक्ति  अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार इनमे से किसी की तरफ जाते है।


12वी के बाद उपलब्ध सरकारी नौकरियां:

12th के बाद बहुत सी बढ़िया सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। हम यहां  उन्ही सरकारी नौकरियों के बारे में चर्चा  करेंगे।

इसमें हम मुख्य तौर पे रेलवे(rrb) , banking, defence, ssc, state government आदि की govt. job आ जाती है।

यह वे सरकारी नौकरीया है, जिनकी तैयारी ज्यादातर विद्यार्थी करते है।


12th के बाद railways की govt. job

 govt. jobs में सबसे पहले रेलवे का नाम आता है। अलग अलग पदो पर रेलवे का rrb मतलब railway recruitment board भारतीय रेलवे मे अलग अलग पदो पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं लेता है

इनमे से बहुत से परीक्षाओं के लिए 12th पास आदमी भी आवेदन कर सकते है। 12th पास व्यक्ति के लिए रेलवे की jobs में कुछ मुख्य नाम -

  • RRB NYPC (  इसमें रेलवे की बहुत सी नॉन टेक्निकल पोस्ट आती है
  • RRB Group D ( इसमें fitter, trackman welder आदि सहित अन्य बहुत  से पद आते है
  • RPF Constable

आदि है। इन अलग अलग पदो के अनुसार सैलरी, पोस्ट आयु सीमा आदि अलग अलग होती हैं।

12वी के बाद  रेलवे के इन नौकरियों के लिए विद्यार्थी अप्लाई कर सकते है। और इनकी परीक्षा पास करके आप नौकरी ले सकते है।


12th के बाद SSC की govt. jobs

SSC मतलब Staff Selection Commision अलग अलग पदो पर हर साल नियुक्ति के लिए अलग अलग स्तर पर exam आयोजित करता है।

इसी में 12th पास व्यक्ति के लिए भी बहुत सी परीक्षा ली जाती है। ssc नियमित तौर पे हर साल प्रतियोगी लेता है ।जिनके जरिए अलग अलग post पर posting होती है।

12th पास व्यक्ति SSC की govt. jobs 

  1. SSC MTS
  2. SSC GD CONSTABLE
  3. SSC CHSL
  4. SSC Stenographer

आदि पदो पे जॉब्स के लिए इनकी प्रतियोगी परीक्षाओं मे बैठ सकते है।

SSC इन परीक्षाओं का आयोजन हर साल करता है, जिसके लिए बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थी आवेदन करते है। इसका exam देते है।


12th के बाद बैकिंग में सरकारी नौकरी

govt. jobs में बैकिंग सेक्टर भी एक मुख्य विकल्प होता हैं। 12th के बाद बहुत सारे विद्यार्थी बैकिंग जॉब की तरफ जाते है। हालांकि bank मे सरकारी जॉब  के लिए ibps के द्वारा आयोजित exam में पास होना जरूरी होता है।

इसके अलावा sbi अपने bank में नियुक्ति के लिए खुद के स्तर पर भी exam आयोजित करता है। इसके साथ ही RBI द्वारा भी बहुत से बैंक की नौकरियों के लिए exam आयोजित किया जाता है।

इनमे से 12th पास व्यक्ति के लिए बहुत सी जॉब्स निकली जाती है, बैंक में govt. job के लिए भर्ती निकलने पे 12th पास व्यक्ति योग्यता देख कर उनके लिए वो अप्लाई कर सकते है।


12th के बाद defence field की सरकारी नौकरी

12th के बाद की govt. jobs में defence field की सरकारी जॉब्स को भी मुख्य विकल्प के रूप में देखा जाता है।

इसमें नेवी,आर्मी, एयर फोर्स फिर एनडीए और अन्य सशस्त्र सीमा बल सभी की जॉब्स ही आती है। इनमे अलग अलग fields में, अलग अलग पदो पर नियुक्ति होती है।

12th पास व्यक्ति के लिए defence field की govt. jobs में

  • Indian Army
  • Indian Navy
  • Indian air force
  • NDA
  • Indian Coast guard
  • Paramilitary forces

आदि  निम्न नाम आते है। इनमे से 12th पास उम्मीदवारो के लिए NDA और coast guard जैसी नौकरियां होती है।

12th पास उमीदावारो के लिए इंडियन आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और दूसरी सीमा बलो में बहुत सी posts पर नियुक्तियां निकली जाती है। भर्ती निकलने पर विद्यार्थी इसकी आधिकारिक अधिसूचना देखकर आवेदन कर सकता है।


12th के बाद state govt. की सरकारी नौकरियां

अलग अलग राज्यों में, वहा के राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले अलग अलग विभाग में अलग अलग पदो पे govt. job के लिए भी vacancy निकाली जाती है। इनमे मुख्य रूप से police department की सरकारी नौकरी है।

वैसे इसके अलावा और भी बहुत सी स्टेट डिपार्टमेंट की जॉब्स होती है। अलग अलग स्टेट मे समय समय पे जो police recruitment, si recruitment, constable/ head constable recruitment, forest guard recruitment आदि निकाली जाती है। यह सभी स्टेट govt. के द्वारा निकाली जाती है।

इसके अलावा दूसरी बहुत सी स्टेट डिपार्टमेंट में भी govt. jobs की वैकेंसी निकलती हैं। 12th के बाद govt. jobs में यह कुछ सबसे फेमस विकल्प है।

12th के बाद के govt. jobs से रिलेटेड बहुत से सवाल विद्यार्थी के मन में आते है, जैसे की  12th ke baad govt job list क्या है? 12वी commerce के बाद govt. jobs? etc.

उपर बताए गई सरकारी नोकरियों के अलावा और भी बहुत सी सरकारी नोकरियों की वैकेंसी निकाली जाती है, जिनके लिए 12th पास व्यक्ति आवेदन करने के योग्य होते है।

govt. job  की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों को समय समय पर सरकारी नोकरियों की नोटिफिकेशन की जांच करते रहना चाहिए।

12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के इस भाग में हमने आपको कुछ मुख्य सरकारी नोकरियों की जानकारी दी है।


12वी के बाद private job:

govt. jobs के बाद बात आती है प्राईवेट नौकरियों की। आज के समय में सरकारी नौकरियों में बहुत कंपीटिशन बढ़ गया है। इसलिए हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी नही मिल पाती है।

ऐसे में प्राईवेट नौकरी भी बहुत बढ़िया ऑप्शन है। 12वी के बाद प्राईवेट नौकरियों की बात करे तो इसमें कुछ इस तरह की जॉब्स आती है। जैसे-

  • किसी प्राईवेट कम्पनी में नौ
  • Tutor
  • Call Center Job
  • data Entry operator
  • Content Writing etc.


किसी प्राइवेंट कम्पनी में नौकरी:

वैसे देखा जाए तो इसमें बहुत सारी नौकरीया होती है।जितने भी प्राईवेट कंपनीया है, वह सभी ही उन कम्पनी में काम करने के लिए व्यक्तियों की खोज करती रहती है।

इसमें 12th पास व्यक्ति के लिए भी बहुत सी जॉब्स होती है। यह उस कम्पनी पर निर्भर करता हैं, की वे किस पद पर जॉब के लिए कितनी   एजुकेशनल क्वालिफिकेशन मांगता है।

लेकिन फिर भी 12th पास व्यक्ति भी किसी प्राईवेट कम्पनी में एक ऊंचे पद पर पर बढ़िया सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकता है।


Tutor

सरल भाषा में इसका मतलब पढ़ाना ही होता है। अगर 12th पास व्यक्ति पढ़ाने में अच्छे है, तो वह private tutor का काम भी कर सकते है।

इसमें छोटी क्लास के विद्यार्थी को ट्यूशन पढ़ाना होता है।

आज के समय में इसमें भी बहुत पैसा है, अगर आप ज्यादा विद्यार्थी को पढ़ाते है। या खुद का ट्यूशन खोल लेते है, तो यह बहुत अच्छा हो सकता है।


Call Centre Job

इनके अलावा कॉल सेन्टर जॉब्स का नाम भी प्राईवेट नौकरीयो में आता है। इन प्राईवेट जॉब्स के लिए ज्यादा एजुकेशनल क्वालिफिकेशन नही मांगी जाती हैं।

इसी कारण  12th पास होने पर  आसानी से आप इनके लिए एलिजिबल हो जाते है। और कॉल सेन्टर में कॉल सेंटर ऑपरेटर की तरह कार्य करना होता है।

एक प्राईवेट नौकरी के हिसाब से इसमें भी ठीक-ठाक सैलरी होती है।


Content Writing

आज के समय में प्राईवेट नौकरी में कंटेंट राइटिंग भी बहुत बढ़िया काम है। बेसिकली आपको इसमें  दूसरी किसी चैनल या वेबसाईट या पब्लिशर आदि के लिए लिखना होता हैं।

और इसमें  पैसे आपको आपके काम के अनुसार मिलते है। freelancing के तौर पर भी आप इसे कर सकते है।

12th पास व्यक्ति के लिए यह सभी मुख्य प्राईवेट नौकरी है।

ज्यादातर विद्यार्थियो का ultimate goal एक अच्छी नौकरी ही होती है। ऐसे में विद्यार्थियो के लिए यह आवश्यक है की उन्हे  इससे संबंधित सभी जरूरी बाते पता हो।


Data Entry Operator

प्राइवेट जॉब्स में ये भी बहुत बढ़िया विकल्प है। आसान भाषा में कहे तो डाटा ऑपरेटर का काम कंप्यूटर मे जानकारी एंट्री करने का होता है।

Hospitals,Schools,Banks,Companies आदि सभी जगह पे इस तरह के काम के लिए डाटा ऑपरेटर की आवश्यकता रहती है।

कम्प्यूटर की थोड़ी सी जानकारी के साथ 12th पास व्यक्ति आसनी से डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी ले सकते है।

12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के इस भाग में हमने आपको कुछ मुख्य प्राइवेट नोकरियों के बारे में बताया है।


conclusion:

उपर दिए इस आर्टिकल में हमने आपको 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के बारे में बताया है।

 हमने आपको 12th ke baad govt. job list की जानकारी दी है।इससे आप 12th के बाद अपना करियर बना सकते है। हमने govt. job के साथ कुछ प्राइवेट नोकरियों के बारे में भी बताया है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल  12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और इस पर कॉमेंट करे।


12वी के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? - FAQs

Q1. 12th के बाद कौन कौन सी  प्राइवेट जॉब्स उपलब्ध है?

Ans. 12th के बाद निम्नलिखित नौकरियां है-

  • किसी प्राईवेट कम्पनी में नौकT
  •  Tutor
  • Call center job
  • Data entry operator
  • Content writing Etc.

और इनके बारे में जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना पढ़ेगा।

Q2. 12वी के बाद कौन कौन सी सरकारी नोकरिया उपलब्ध है?

Ans.12वी बाद निम्नलिखित नौकरियां है -

  • Banking sector
  • Defence field
  • State govt. Job
  • SSC
  • Railway sector

Q3. 12th के बाद Defence field में कौन कौन सी सरकारी नोकरियां है?.

Ans.12th पास व्यक्ति के लिए defence field की govt. Jobs में -

  • Indian Army
  • Indian Navy
  • Indian Air Force
  • NDA
  • Indian Coast Guard
  • Paramilitary Force

आदि  निम्न नाम आते है। और इनके बारे में अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Comments

Popular posts from this blog

ब्लॉगर (ज्ञान)बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाबसाहित्य सेवा सदनकिसी अन्य भाषा में पढ़ेंPDF डाउनलोड करेंध्यान रखेंसंपादित करेंयह लेख ब्लॉगर नामक चिट्ठाकारी सेवा के बारे में हैउपयोक्ता (व्यक्ति) के लिए, ब्लॉगर (उपयोक्ता) देखें यह लेख आज का आलेख के लिए निर्वाचित हुआ है। अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें।ब्लॉगर (पूर्व नाम: ब्लॉगस्पॉट) एक चिट्ठा होस्टिंग सेवा है जो गूगल ब्लॉगर प्रोग्राम के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, व जिसके द्वारा ब्लॉगर्स अपने नए ब्लॉग शीघ्र ही बना सकते हैं। इसकी मदद से डोमेन नेम और होस्टिंग जब तक ब्लॉगर चाहे निःशुल्क उपलब्ध रहती है। गूगल के एडसेंस कार्यक्रम के द्वारा ब्लोगर्स अपने ब्लॉग से आय भी कर सकते हैं।[2] यह सुविधा अन्य चिट्ठाकारी कार्यक्रमों पर निर्भर नहीं होती। एक ब्लॉग किसी भी कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है, चाहे वह निजी दैनंदिनी के रूप में हो या व्यावसायिक कार्य के लिए या सामान्य रूप में अपने विचार दूसरों तक पहुंचाने के लिए ब्लॉग्गिंग का ज्यादा उपयोग किया जाता है। ब्लॉगस्पॉट का आरंभ १९९९ में एक होस्टिंग टूल के रूप में पायरा लैब्स ने की थी। सन् २००३ में इसे गूगल ने खरीद लिया था, और तब से यह इंटरनेट पर सबसे प्रसिद्ध शुल्करहित होस्टिंग वेबसाइट बनी हुई है।ब्लॉगरब्लॉगर का प्रतिक चिन्हBlogger screen.pngब्लॉगर जालस्थल का मुखपृष्ठ (हिन्दी में), अभिगमन:२३ अप्रैल २०१०प्रकारब्लॉग होस्टइनमें उपलब्धअंग्रेज़ी , हिंदी , फ़ारसी और अन्य ५७मालिकगूगल इंका.निर्मातापायरा लैब्सजालस्थलwww.blogger.com Edit this at Wikidataएलेक्सा रैंक१९६ जनवरी २०१९व्यापारिक?हांपंजीकरणवैकल्पिक, निःशुल्कउद्घाटन तिथि२३ अगस्त १९९९[1]वर्तमान स्थितिसक्रियप्रयोगइस पर ब्लॉग निर्माण के लिए कोई जटिल सॉफ्टवेयर या तकनीकी जानकारी को डाउनलोड करना या उसका प्रयोग नहीं करना पड़ता। इस पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए प्रयोक्ताओं को केवल गूगल पर अपना खाता बनाना पड़ता है। इस पर साइनअप के लिए प्रयोक्ता को एक अलग नाम रखना होता है जो उसके ब्लॉग का नाम होगा। यही नाम डोमेन नेम के रूप में भी प्रयोग होता है।[2] ब्लॉगस्पॉट पर अन्य कुछ ब्लॉगिंग सेवाओं जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं, लेकिन इसके सर्वसाधारण टूल्स और अन्य सुविधाएं ब्लॉगिंग को अत्यंत सरल बना देती हैं। किन्तु इसका अर्थ ये नहीं है, कि ब्लॉगस्पॉट पर आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं। अधिकांश उन्नत प्रयोक्ता अपने ब्लॉग में कई परिवर्तन ला सकते हैं, जिसमें अपना साँचा (टेम्प्लेट) डिजाइन करना और गूगल का जालस्थल विश्लेषण (वेबसाइट एनलाइजिंग) कार्यक्रम का प्रयोग करने तक की भी सुविधाएं हैं। गूगल पर कई हजार उपकरण (गैजेट) हैं जिनको ब्लॉग्स पर जोड़ा (अटैच किया) जा सकता है। इनकी मदद से ब्लॉगर बहुउपयोगी उपयोक्ता ब्लॉग तैयार कर सकते हैं, जिसकी मदद से कई ब्लॉगर एक ही ब्लॉग पर अपना योगदान दे सकते हैं।सीमाएंब्लॉगर ने सामग्री भंडारण एवं तरंगदैर्घ्य (बैंडविड्थ), प्रति उपयोक्ता खाते की सीमाएं नियत की हैं[3]:ब्लॉगस की संख्या = असीमितपृष्ठ का नाप = विशिष्ट पृष्ठ (ब्लॉग का मुखपृष्ठ या पुरालेख पृष्ठ) १ एम.बी. पर सीमित हैं।लेबल्स की संख्या = २,००० अपूर्व लेबल/ब्लॉग, २० अपूर्व लेबल/पोस्टचित्र संख्या (उपयोक्ता पिकासा जाल संग्रह से हाइपरलिंक्ड) = कुल भंडार के १ जी.बी तकचित्रों का नाप = यदि ब्लॉगर मोबाइल द्वाआ पोस्ट किया गया, तब २५० के.बी. प्रति चित्र; पोस्ट की हुए चित्र 800px पर परिसीमित किये जाते हैं।टीम सदस्य (जो एक ब्लॉग को लिख सकते हों) = १००१८ फ़रवरी २०१० को,[4] ब्लॉगर ने स्वतः-पृष्ठांकन "ऑटो-पेजिनेशन" आरंभ किया है, जिससे प्रति पृष्ठ प्रदर्शित पोस्ट सीमित हो गयी हैं। जिसके कारण मुखपृष्ठ पर पोस्टों की संख्या उपयोक्ता द्वारा बतायी गई संख्या से कम होती है और कुछ उपयोक्ता रुष्ट भी हुए हैं।[5][6]अवरुद्धब्लॉगर को समय-समय पर निम्न देशों में अवरुद्ध किया गया है:फीजीचीनईरानपाकिस्तान[7]सीरियाई अरब गणराज्यम्याँमारतुर्की (अक्तूबर, २००८ में चार दिनों के लिये)[8]इन्हें भी देखेंवर्डप्रेसब्लॉगजगतब्लॉगब्लॉगरब्लॉगवाणीब्लॉगरोलहिन्दी ब्लॉगिंगसंस्कृत ब्लॉगगूगलचिट्ठाजगत.इनसन्दर्भ↑ "द स्टोरी ऑफ ब्लॉगर, Blogger.com". मूल से 19 अप्रैल 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 अप्रैल 2010.↑ अ आ ब्लॉगस्पॉट Archived 2010-04-27 at the Wayback Machine। हिन्दुस्तान लाईव। २२ अप्रैल २०१०↑ "व्हॉट आर द लिमिट्स ऑन माई ब्लॉगर अकाउण्ट?". मूल से 15 अप्रैल 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २१ दिसम्बर २००९.↑ Vardhman Jain, "Auto Pagination on Blogger Archived 2011-07-08 at the Wayback Machine", Blogger Buzz, February 18, 2010.↑ "Problem Rollup: Auto Pagination for blogs with Classic templates Archived 2010-02-27 at the Wayback Machine", Blogger Help Forum (retrieved March 1, 2010).↑ "Problem Rollup: Auto Pagination for blogs with Layouts templates", Blogger Help Forum (retrieved March 1, 2010).↑ "गूगल्स गेटकीपर्स". न्यू यॉर्क टाइम्स. २००८. मूल से 15 अप्रैल 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १ दिसम्बर २००८. Over the past couple of years, Google and its various applications have been blocked, to different degrees, by 24 countries. Blogger is blocked in Pakistan, for example, and Orkut in Saudi Arabia.↑ "Blogger.com बैन्न्ड इन टर्की". advox.globalvoices.org. 2008. मूल से 20 अक्तूबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2008-12-01. A Turkish court has blocked access to the popular blog hosting service Blogger (Blogger.com and Blogspot.com owned by Google), from Friday, October 24th, 2008." The ban was lifted on Tuesday, October 28th, 2008.साँचा:हिन्दी चिट्ठाजगत

ब्लॉगर (ज्ञान) बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब साहित्य सेवा सदन किसी अन्य भाषा में पढ़ें PDF डाउनलोड करें ध्यान रखें संपादित करें यह लेख ब्लॉगर नामक चिट्ठाकारी सेवा के बारे में है उपयोक्ता (व्यक्ति) के लिए,  ब्लॉगर (उपयोक्ता)  देखें     ब्लॉगर  (पूर्व नाम:  ब्लॉगस्पॉट ) एक  चिट्ठा  होस्टिंग सेवा है जो गूगल ब्लॉगर प्रोग्राम के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, व जिसके द्वारा ब्लॉगर्स अपने नए ब्लॉग शीघ्र ही बना सकते हैं। इसकी मदद से डोमेन नेम और होस्टिंग जब तक ब्लॉगर चाहे निःशुल्क उपलब्ध रहती है। गूगल के एडसेंस कार्यक्रम के द्वारा ब्लोगर्स अपने ब्लॉग से आय भी कर सकते हैं। [2]  यह सुविधा अन्य चिट्ठाकारी कार्यक्रमों पर निर्भर नहीं होती। एक ब्लॉग किसी भी कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है, चाहे वह निजी दैनंदिनी के रूप में हो या व्यावसायिक कार्य के लिए या सामान्य रूप में अपने विचार दूसरों तक पहुंचाने के लिए ब्लॉग्गिंग का ज्यादा उपयोग किया जाता है। ब्लॉगस्पॉट का आरंभ  १९९९  में एक होस्टिंग टूल के ...